डॉ. सदानंद पॉल, कटिहार (बिहार) ने पिताजी श्री काली प्रसाद पॉल के जन्मदिन (10 जनवरी) पर एक गणित-पहेली (Mathematics Puzzle) की खोज किया और उन्हें सादर समर्पित किया, जिनका नामकरण पिताजी के नाम पर तथा उनकी जन्मतिथि (10 जनवरी) को लेकर KP10 या केपीटेन (सहज उच्चारण लिए "कैप्टेन") रखा है। ध्यातव्य है, 10×10 क्षैतिज और उदग्र 100 वर्गाकृति में 1 से 100 की संख्या इसतरह से लिखना या भरना है कि 2 क्षैतिज या 2 उदग्र या आरे और तिरछे (तिर्यक) दोनों पंक्ति में 10+10 वर्गाकार कॉलम में उद्धृत संख्याओं का योग 1010 होंगे। संख्या की यह खेल-पहेली बड़ी निराली है, जो स्वदेशी गणित-पहेली है।
Most Distributed Free Mask By 'MASKMAN OF INDIA' In Corona Pandemic
बिहार के युवा उपन्यासकार श्री तत्सम्यक मनु (Tatsamyak Manu) ने कोरोनाकाल में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत एकल व्यक्ति के तौर पर फरवरी 2020 से लेकर 20 सितंबर 2021 तक 6.8 लाख से ऊपर मास्क; 4,500 साबुन और 1,337 सैनिटाइजर्स जरूरतमंदों को मुफ्त वितरण कर चुके हैं। वहीं उनके द्वारा विशेषोत्सव यथा- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर सुबह 7:39 बजे से संध्या 4:13 बजे तक 51,325 मास्क मुफ्त वितरण (Free Distributed) किये गये, तो 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर 75,000 मास्क, रक्षाबंधन (22 अगस्त) के अवसर पर 15,000 मास्क और शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर 12,000 मास्क मुफ्त वितरित किये गये। नियमित मास्क वितरण किये जाने के कारण लोगों द्वारा उन्हें 'मास्कमैन' (Mask Man) नाम दिया गया है। उनके कार्यों की प्रशंसा दैनिक जागरण, प्रभात खबर, राइजिंग बिहार, कोलफील्ड मिरर, बिहार मंथन इत्यादि समाचार पत्रों ने अपने नियमित पृष्ठ में कर चुके हैं।