Most different records send by email to most continues days
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने दिनांक- 09.01.2017 से दिनांक- 02.08.2017 तक कुल 206 दिनों तक लगातार 206 विविध रिकॉर्ड्स को स्वयं के ईमेल- s.paul.rtiactivist75@gmail.com से एक रिकॉर्ड बुक के ईमेल- editorlimcabook@gmail.com पर भेजा, जो कि एक कीर्तिमान है ।
Most writing of drafts
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 1,01,300 दस्तावेज़ - लेखन अथवा Drafting किया है, जिनमें 15,000 से अधिक सूचना का अधिकार - अधिनियम अंतर्गत आवेदन, प्रतिवेदन, अपील इत्यादि; 15,000 से अधिक SMS, 3,000 से अधिक पिताजी और अन्य संबंधियों को लिखे पत्र; 7,000 से अधिक रचनाकारों को लिखा पत्र; 1,500 से अधिक आर्टिकल्स प्रकाशित; 5,000 से अधिक रेडियो से फ़िल्मी गानों के लिए फ़रमाइशी पत्र; Facebook, blog आदि पर 800 से अधिक किए गए पोस्ट; 54,000 से अधिक Emails भेजे गए, शामिल हैं ।
Most novels of fiction, suspect and TILISM types
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास जासूसी और तिलिस्मी कथा लिए पुराने और नए संस्करण के कई सौ उपन्यास हैं, जिनके कथा - प्लॉट अथवा लेखक से श्री पॉल का साक्षात्कार हो चुका है ।
Most petitions to the President
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत के लगातार चार महामहिम राष्ट्रपति अथवा राष्ट्रपति सचिवालय को विभिन्नों संदर्भों को लेकर कई दर्ज़न याचिकाएं प्रेषित की हैं, जिनमें सभी के जवाब श्री पॉल को प्राप्त हैं ।
Oldest returning railway ticket pass
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास पटना यूनिवर्सिटी से अध्ययनार्थी के रूप में प्राप्त Tour पास लिए जाने और वापसी के लिए रेलवे का टिकट पास है । जो कि जो कि 20 वीं सदी के अंतिम दिनों और 21 वीं सदी के आरंभ के हैं ।
Oldest postal orders receipt
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास उनके द्वारा व्यवहार में लाए गए भारतीय पोस्टल आर्डर का पुराना पावती रसीद है, जो 25 वर्षों से भी अधिक पुराने हैं ।
Most appreciated Hindi poem
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के वर्ष 1989 में प्रकाशित हिंदी की देशभक्ति कविता 'तुम पक्के हिंदुस्तानी', जो महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रशंसित हैं, कई जगहों से पुनर्प्रकाशित हैं तथा जिनकी कई लेखकों - कवियों की है एवं कई स्कूलों में प्रार्थना के रूप में अपनायी गई थी, यह बहुप्रशंसित हिंदी कविता है ।
First photostat magazine
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 1993-1994 में 'भूचाल' नामक पत्रिका के एक अंक को फ़ोटोस्टेट व ज़िरोक्स (xerox) के माध्यम से निकाले थे, जो प्रथम फोटोस्टेट पत्रिका थी ।
First misprinted newspaper
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास भारत के बहुप्रसारित हिंदी दैनिक समाचार पत्र का एक ऐसा अंक है, जिनके एक पन्ना के दोनों पृष्ठ पर 2 अलग - अलग दिनांक टंकित है, जबकि किसी दिन के समाचार पत्र के हर पृष्ठ पर उसी दिन की समान तिथि टंकित होती है या छपती है ।
Longest period of registration for educational course
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के नाम वर्ष 1989 से लेकर अद्यतन किसी न किसी सरकारी कोर्स के लिए पंजीकृत (Registered) है । जो कि अद्भुत और एकमात्र कीर्तिमान लिए है ।
Most handwritten letters
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास हाथ से लिखी हुई स्वयं के, संबंधियों के और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के पत्र हज़ारों की संख्या अब भी हैं ।
Specialized correspondent with most magazines in one time
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) एक ही समय में भारत के 10 राज्यों से प्रकाशित दर्जनों पत्र - पत्रिकाओं के विशेष संवाददाता रहे हैं, ये सभी हिंदी पत्र - पत्रिकायें हैं ।
Oldest money order receipt
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास कई दशक पुराने खुद के लिए और खुद द्वारा व्यवहृत भारतीय डाक विभाग के मनीऑर्डर रसीद और रुपये प्राप्ति - प्रमाणन वापसी कूपन हैं ।
Oldest published but handwritten Hindi story
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास हिंदी के महान कथाकार श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी की अद्भुत प्रकाशित कहानी 'उसने कहा था' को हस्तलिपि में लिखा दशकों पुराने प्रति है, जो 7 पृष्ठों में है तथा यह 'योगेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय' के सौजन्यत: वर्ष 1992 में प्राप्त है ।
Youngest photo journalist
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने बाल कवियों की एक तस्वीर खींची थी, जो कि दैनिक आज के पटना संस्करण में दिनांक- 6 जुलाई 1989 के अंक में उनके नाम 'एस. पॉल' सहित प्रकाशित हुई थी । इस हेतु समाचार भी छपा था ।
Most six angle's postal order
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास एक ऐसा पोस्टल आर्डर है, जो प्रेस में गलत तरीके से काटे जाने के कारण विचित्र स्थिति का हो गया है, जिनमें 6 कोण हो गए हैं, किन्तु उसे षड्भुज नहीं कहा जा सकता है ।
Oldest invitation card of FEBA Radio
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) को फ़ीबा रेडियो से दिनांक- 15.06.1995 लिए एक आमंत्रण - पत्र प्राप्त हुआ था, जो उन्होंने अबतक संभालकर रखा है ।
Pearl writing by China Radio International
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 'चायना रेडियो' के कार्यक्रम और विश्व महिला सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में एक पत्राचार प्रतियोगिता में 2 दशक पहले भाग लिए थे । जिनमें चायना रेडियो के तरफ से श्री पॉल के हिंदी लिखावट हेतु उनके मोती जैसे अक्षर यानी PEARL WRITING लिखा एक पत्र भेजा गया था ।
First teacher who had gone to final interview of Ford Foundation Fellowship
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने अमेरिकी संस्था 'फ़ोर्ड फाउंडेशन फेलोशिप' के कई क्षेत्रीय साक्षात्कार को पार करते हुए अंतिम साक्षात्कार तक पहुंचे, जो कि यहाँ तक पहुँचने वाले प्रथम भारतीय शिक्षक हैं ।
Youngest and first cover story writer for the Prime Minister
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के भारत के प्रथम बार प्रधानमंत्री बनने पर पहला और सबसे लंबा (812 शब्द) कवर स्टोरी लिखा था, जो कि जयपुर से प्रकाशित साप्ताहिक 'आमख्याल' के मई 1996 अंक में प्रथम पृष्ठ पर छपा था ।
Youngest and first cover story writer for the chief Minister
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने पर पहला और सबसे लंबा (606 शब्द) कवर स्टोरी लिखा था, जो कि लखनऊ से प्रकाशित साप्ताहिक 'शोषित दर्पण' के जुलाई 1994 अंक में प्रथम पृष्ठ पर छपा था ।