FIRST RANKING LETTER RECEIVED FROM UGC-NET
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने दिसम्बर 2007 में हिंदी विषय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की 'राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा' (NET) दी और परीक्षा परिणाम पर जब Qualified हुए, तो रैंक जानने के लिए आवेदन किए, किन्तु कहा गया कि इस हेतु कोई रैंक जारी नहीं किया जाता है, तब Right to Information Act के अंतर्गत श्री पॉल ने आवेदन किया, तब उन्हें Ranking संबंधित पत्र भेजा गया । इसतरह से UGC द्वारा श्री पॉल को भेजा गया यह प्रथम Ranking Letter था । एक स्तर को लेकर उन्होंने तृतीय रैंक प्राप्त किया था ।
FIRST E-POST SENDER
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत में पहला E-post (Electronic Post) भेजा था, जो कि उन्होंने Patna GPO से दिनांक- 22.11.2004 को तीन पृष्ठों का शोध-पत्र भेजा था, जिनपर 30 रुपये शुल्क के रूप में लगा था । उस E-post का message code No. 1397-183-1/1 है ।
MOST REGISTERED ENVELOPES RECEIVED TO A PERSON
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के नाम-पता से रजिस्ट्री डाक द्वारा भारत सरकार और प्रायः राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों से अद्यतन 2,731 पंजीकृत पत्र प्राप्त हुए हैं । ज्ञात हो, इनमें साधारण डाक से प्रेषित लिफ़ाफ़ों की गिनती शामिल नहीं हैं ।
UNIQUE 2 SAME POSTAGE TICKET BUT DIFFERENT VALUE OF 100 TIMES
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास ऐसे अद्भुत 2 भारतीय डाक-टिकट हैं, जो समान आकार और समान चित्र लिए हैं, किन्तु दोनों के मूल्य में 100 गुने अंतर हैं । एक 2 पैसा का है, तो दूसरा 2 रुपये का ।
YOUNGEST CERTIFICATE HOLDER IN THE BIBLE STUDY
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने दिनांक- 25.02.1983 को 'बाइबिल' का अध्ययन पूर्ण कर इस हेतु अपना पहला प्रमाण-पत्र प्राप्त किया था, तब श्री पॉल 7 वर्ष 11 माह के थे । उन्होंने मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार से पत्राचार माध्यम से यह पाठ्यक्रम पूरा किया था । ध्यातव्य है, 'बाइबिल' अध्ययन के लिए श्री पॉल अनेक संस्था से कई प्रमाण-पत्र प्राप्त किये हैं ।
YOUNGEST CERTIFICATE HOLDER IN HEALTH COURSE
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत में नई दिल्ली अवस्थित VOICE OF PROPHECY से प्रारंभिक चिकित्सा ज्ञान से वृहद और आंतरिक चिकित्सा लिए रोग और उपचार संबंधित पत्राचार पाठ्यक्रम पूर्ण किया और दिनांक- 24.01.1995 के आलोकश: उन्हें प्रमाण-पत्र मिला । तब श्री पॉल की उम्र 19 वर्ष 10 माह थी ।
FIRST CIVILIAN ENROLLED IN NATIONAL SCIENCE CONFERENCE
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत सरकार के अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन, नई दिल्ली (वर्ष 2004) हेतु पंजीयन (Registration) कराया और अपने शोध-पत्र की प्रस्तुति भी किया । इसतरह से विज्ञान सम्मेलन में शामिल होनेवाले श्री पॉल गैर-विज्ञान पृष्ठभूमि के पहले व्यक्ति हैं ।
FIRST POSTER EXHIBITION ON EARTHQUAKE RESEARCH
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन, NPL सभागार, नई दिल्ली में फरवरी 2004 को 'भूकंप की सटीक भविष्यवाणी' पर पोस्टर प्रदर्शनी के मार्फ़त भी समझाया, जो कि भूकंप-शोध पर पहली प्रदर्शनी थी ।
PARALLEL PERFECT π [Pi]
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन, NPL सभागार, नई दिल्ली में पाई (π) पर पहलीबार समानांतर और तथ्यानुरूप मान (Parallel Perfect π) = 19/6 को लेकर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
OLDEST COLOUR PHOTO TO SANT OF DEATH TIME
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के द्वारा खींचा गया वैसा रंगीन फ़ोटो है, जो प्रसिद्ध संत महर्षि मेंहीं के मृत्यु (दिनांक- 8 जून 1986) के समय का है ।
OLDEST AND ALL TYPED INDIA'S POSTCARD
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार के डाक विभाग से जारी सबसे पुराना और सभी प्रकार के उपलब्ध पोस्टकार्ड (Postcard) हैं ।
MOST HINDI MAGAZINES
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास उनके जन्मवर्ष से लेकर प्रति वर्ष लिए अद्यतन तक कई हजार पत्र-पत्रिकायें मौजूद हैं । इसके साथ ही 25 वर्षों से बाज़ार में उपलब्ध सभी तरह की हिंदी पत्रिकायें श्री पॉल के पास उपलब्ध हैं ।