MOST COURSES REGISTERED IN OPEN UNIVERSITY BY A PERSON
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 'इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय' [IGNOU] और 'नालंदा खुला विश्वविद्यालय' [NOU] से तीन प्रमुख पाठ्यक्रम का रजिस्ट्रेशन कराया । पाठ्यक्रम का नाम है-- शिक्षा स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएच.डी.।
MOST DIFFERENT EXAMS BUT OBTAINED SAME MARKS
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने 1989 में मैट्रिक जाँच परीक्षा में प्राप्तांक 554 प्राप्त किये और मैट्रिक परीक्षा- 1990 में भी 554 प्राप्तांक प्राप्त किये । वर्ष 2006 में स्नातकोत्तर परीक्षा में प्राप्तांक 637 प्राप्त किये और इसी वर्ष बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में भी 637 प्राप्तांक ही प्राप्त किये । ध्यातव्य है, सभी परीक्षा बोर्ड और परीक्षा तिथियाँ भिन्न-भिन्न थी ।
MOST CONCERNED TO UNIVERSITIES FOR A PERSON
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत और भारत के बाहर के 20 से अधिक विश्वविद्यालयों और मानद संस्थानों से डिग्रियाँ, उपाधियाँ, प्रमाण-पत्र इत्यादि की प्राप्ति सहित शोध-कार्य भी किए हैं ।
YOUNGEST GRITTING RECEIVER FROM THE PRIME MINISTER
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर से श्री पॉल के प्रकाशित स्वलिखित देशभक्ति-कविता के साथ जनवरी 1991 में नववर्ष ग्रीटिंग कार्ड प्राप्त किया था ।
FIRST NEWS PUBLISHED IN HINDI SCRIPT ON URDU DAILY
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के गणितीय खोज 'ज़ीरो का विभाजन संभव' शीर्षक समाचार को हिंदी भाषा व देवनागरी लिपि में उनके फ़ोटो सहित पटना से प्रकाशित उर्दू दैनिक 'संगम' ने दिनांक- 31.07.1998 के अंक में प्रकाशित किया । उर्दू अखबार में हिंदी-देवनागरी लिपि में इसतरह से छपना अद्भुत और पहली घटना थी ।
YOUNGEST MATHEMATICIAN
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने बाल्यावस्था से ही गणित पर अद्भुत शोध-कार्य किये हैं । वर्ष 1983 में उनके कुछ गणितीय- शोधों व सूत्रों को लेकर 'गणित-डायरी' प्रकाशित हुई थी । इसी गणित-डायरी का दूसरा संस्करण 1998 में छपा था ।