FIRST CIVILIAN ENROLLED IN NATIONAL SCIENCE CONFERENCE
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने भारत सरकार के अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन, नई दिल्ली (वर्ष 2004) हेतु पंजीयन (Registration) कराया और अपने शोध-पत्र की प्रस्तुति भी किया । इसतरह से विज्ञान सम्मेलन में शामिल होनेवाले श्री पॉल गैर-विज्ञान पृष्ठभूमि के पहले व्यक्ति हैं ।
FIRST POSTER EXHIBITION ON EARTHQUAKE RESEARCH
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन, NPL सभागार, नई दिल्ली में फरवरी 2004 को 'भूकंप की सटीक भविष्यवाणी' पर पोस्टर प्रदर्शनी के मार्फ़त भी समझाया, जो कि भूकंप-शोध पर पहली प्रदर्शनी थी ।
PARALLEL PERFECT π [Pi]
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) ने अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन, NPL सभागार, नई दिल्ली में पाई (π) पर पहलीबार समानांतर और तथ्यानुरूप मान (Parallel Perfect π) = 19/6 को लेकर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
OLDEST COLOUR PHOTO TO SANT OF DEATH TIME
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के द्वारा खींचा गया वैसा रंगीन फ़ोटो है, जो प्रसिद्ध संत महर्षि मेंहीं के मृत्यु (दिनांक- 8 जून 1986) के समय का है ।
OLDEST AND ALL TYPED INDIA'S POSTCARD
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार के डाक विभाग से जारी सबसे पुराना और सभी प्रकार के उपलब्ध पोस्टकार्ड (Postcard) हैं ।
MOST HINDI MAGAZINES
बिहार के कटिहार जिला के श्री सदानंद पॉल (जन्मतिथि : 5 मार्च 1975) के पास उनके जन्मवर्ष से लेकर प्रति वर्ष लिए अद्यतन तक कई हजार पत्र-पत्रिकायें मौजूद हैं । इसके साथ ही 25 वर्षों से बाज़ार में उपलब्ध सभी तरह की हिंदी पत्रिकायें श्री पॉल के पास उपलब्ध हैं ।